प्रवेश जाँच विषय

1.(1) स्काउटिंग/गाइडिंग की उत्पत्ति की संक्षिप्त जानकारी, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धांत और विधियाँ जानना ।

(ii) स्काउट/गाइड आकांक्षी को स्काउटिंग/गाइडिंग आन्दोलन की जानकारी हो।

2. स्काउट/गाइड नियम और प्रतिज्ञा की जानकारी व उस पर आचरण करना।

3. स्काउट/गाइड का आदर्श वाक्य, चिह्न, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना और उनका तात्पर्य जानना ।

4. प्रति दिन घर में एक भलाई का कार्य करना और कम से कम एक माह तक किये कार्यों की डायरी तैयार करना ।

5. स्काउट/गाइड यूनिफार्म के बारे में पूर्ण जानकारी हो तथा उसे ठीक से पहनना जानें।

6. राष्ट्र-ध्वज, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ध्वज तथा विश्व स्काउट व विश्व गाइड ध्वज की बनावट और महत्व को जानना। ध्वज शिष्टाचार जानना ।

7. राष्ट्र-गान, भारत स्काउट-गाइड प्रार्थना और ध्वज गीत को सही गा सकना तथा उनके रचयिता, अवधि और अर्थ को जानना ।

8. कम से कम चार दल/कम्पनी मीटिंग में उपस्थित होना।

9. अपने टोली के साथ 4 घंटे उद्देश्य पूर्ण भ्रमण (आउटिंग) में भाग लेना।

उपरोक्त, अर्हताएँ कम से कम तीन माह में प्राप्त करने के पश्चात् स्काउटर/गाइडर की संतुष्टि पर स्काउट गाइड को दीक्षा-संस्कार (प्रतिज्ञा) किया जाता है और सदस्यता बैज प्रदान किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments